रुद्रपुर, सितम्बर 16 -- रुद्रपुर। श्री दुर्गा यात्रा समिति की ओर से आयोजित 34वीं वार्षिक मां वैष्णो दरबार यात्रा सोमवार को दुर्गा मंदिर से विधिविधानपूर्वक आरंभ हुई। मेयर विकास शर्मा व उनकी पत्नी गीता शर्मा ने पूजा-अर्चना कर यात्रा को हरी झंडी दी। ध्वज यात्रा में भक्तों ने भक्ति गीत गाए और मां को चुनरी अर्पित की। पांच मंदिरों पर श्रद्धालुओं का पुष्प वर्षा कर स्वागत हुआ। संयोजक वेद ठुकराल ने बताया कि यात्रा 21 सितंबर को मां ज्वाला देवी की ज्योति लेकर रुद्रपुर लौटेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...