रुद्रपुर, दिसम्बर 25 -- रुद्रपुर, संवाददाता। ईसाई समुदाय का पवित्र पर्व क्रिसमस जिलेभर में श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के वातावरण में धूमधाम से मनाया गया। बुधवार देर रात से ही चर्चों में विशेष प्रार्थना सभाओं का आयोजन शुरू हो गया। जैसे ही रात बारह बजे का समय हुआ, गिरजाघरों में घंटियां गूंजीं और प्रभु यीशु के जन्मोत्सव की विधिवत शुरुआत हुई। रुद्रपुर के आदर्श कॉलोनी स्थित सेंटर मेथोडिस्ट चर्च, गंगापुर रोड कैथोलिक चर्च, मॉडल कॉलोनी असेम्बली ऑफ गॉड चर्च तथा सिंह कॉलोनी स्थित करुणा प्रार्थना भवन में बड़ी संख्या में ईसाई समाज के लोग परिवार सहित पहुंचे। चर्चों को आकर्षक रोशनी, सितारों, मोमबत्तियों और क्रिसमस ट्री से सजाया गया था। गुरुवार को आयोजित प्रार्थना सभाओं में प्रभु यीशु के प्रेम, करुणा और क्षमा के संदेश को याद करते हुए समाज में शांति, सद्भा...