रुद्रपुर, जनवरी 5 -- रुद्रपुर, संवाददाता। रुद्रपुर में वर्ष 2024 की एक लूट की घटना में फरार चल रहे आरोपी को कोतवाली पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने एक व्यक्ति को जानबूझकर टक्कर मारकर उसकी जेब से नकदी और दुकान से जुड़े महत्वपूर्ण कागजात लूट लिए थे। मामले में पुलिस तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। सोमवार को एसपी क्राइम निहारिका तोमर ने बताया कि राजकुमार पुत्र श्यामलाल निवासी आवास विकास रुद्रपुर ने कोतवाली रुद्रपुर में मुकदमा दर्ज कराया था। इसमें बताया था कि 30 जनवरी 2024 की दोपहर वह सब्जी मंडी से सब्जी खरीदकर नैनीताल-दिल्ली मार्ग पर सुलभ शौचालय के सामने पहुंचे, तभी एक साइकिल सवार ने उन्हें टक्कर मार दी। इसी दौरान उसके साथी ने उनकी जेब से करीब 35 हजार रुपये नकद और दुकान से जुड़े आवश्यक बिल व कागजात निकाल लिए। पुल...