रुद्रपुर, अक्टूबर 11 -- रुद्रपुर में बिना अनुमति के आतिशबाजी की दुकानों पर रोक -डीएम भदौरिया ने दिए सख्त निर्देश, बाजारों और मोहल्लों में चलेगा निरीक्षण अभियान रुद्रपुर। दीपावली पर्व को देखते हुए जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने कैम्प कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक कर सख्त निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि बिना अनुमति और सुरक्षा मानकों के बगैर लगाई गई आतिशबाजी की दुकानों से आगजनी जैसी गंभीर घटनाओं का खतरा बना रहता है। इसलिए उप जिलाधिकारियों और पुलिस क्षेत्राधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि बाजारों और मोहल्लों का निरीक्षण कर अवैध रूप से लगी पटाखों की दुकानों को तत्काल बंद कराया जाए। डीएम ने कहा कि आतिशबाजी की दुकान लगाने की अनुमति केवल सुरक्षा मानकों की पूर्णता के बाद ही दी जाए। उन्होंने कहा कि यदि किसी गली या मोहल्ले में बिना अनुमति...