रुद्रपुर, जनवरी 10 -- रुद्रपुर, संवाददाता। इस वर्ष भी उत्तरायणी (मकर संक्रांति) पर्व के अवसर पर शैल सांस्कृतिक समिति रुद्रपुर द्वारा 13 व 14 जनवरी को शैल भवन में दो दिवसीय उत्तरायणी महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। शनिवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में समिति अध्यक्ष गोपाल सिंह पटवाल ने बताया कि महोत्सव के पहले दिन 13 जनवरी को कुमाउनी लोकगायक गजेन्द्र राणा, लोकगायिका डॉ. कुसुम भट्ट सहित अन्य कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे। स्कूली बच्चे और लोक कलाकार कुमाउनी-गढ़वाली गीतों व नृत्यों की प्रस्तुति देंगे। दूसरे दिन 14 जनवरी को विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं पर्वतीय संस्कृति व देशभक्ति पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। दोनों दिन छोलिया नृत्य विशेष आकर्षण रहेगा। मेले में बच्चों के लिए झूले, व्यापारिक स्टॉल, पर्वतीय उत्पादों की प्रदर्शनी एवं पा...