रुद्रपुर, जुलाई 7 -- रुद्रपुर, संवाददाता। सोमवार सुबह झमाझम बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली। वहीं तापमान में .5 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। सोमवार को तराई में 15.4 एमएम बारिश दर्ज की गई। सोमवार सुबह से बादल छाये रहे। करीब 11.15 बजे झमाझम बारिश हुई। बारिश करीब एक घंटा जारी रही। बारिश के बाद तेज धूप निकली। इससे फिर उमस बढ़ गई। रविवार का अधिकतम तापमान 31.5 और न्यूनतम 26.5 डिग्री सेल्सियस था। सोमवार को तापमान में .5 डिग्री की गिरावट दर्ज की गयी। जीबी पंत विवि के निदेशक शोध डॉ. एएस नैन ने बताया कि सोमवार का अधिकतम तापमान 31 और न्यूनतम 26 डिग्री सेल्सियस रहा। उन्होंने बताया कि मंगलवार को हल्की और मध्यम बारिश की संभावना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...