रुद्रपुर, दिसम्बर 30 -- रुद्रपुर, संवाददाता। मंगलवार को ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र में आग से झुलसकर 83 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। बुजुर्ग अपनी पत्नी के साथ वार्ड एक आनंद विहार के पास पिछले छह-सात वर्षों से झोपड़ी में रह रहे थे। बताया जा रहा है कि ठंड से बचने के लिए दंपति द्वारा आग जलाई गई थी, जो कपड़ों और बिस्तर तक फैल गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के अनुसार, जेपीएस स्कूल के पास स्थित आनंद विहार बस्ती में मंगलवार की शाम सूचना मिली कि एक बुजुर्ग दंपति की झोपड़ी में भीषण आग लगी है। सूचना मिलते ही ट्रांजिट कैंप थाना पुलिस मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी मोहन चंद्र पांडे ने बताया कि आग तेजी से फैल चुकी थी और एक व्यक्ति अंदर फंसा हुआ था। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तत्काल फायर सर्विस को सूचित किया गया। कुछ ही देर म...