रुद्रपुर, जनवरी 20 -- रुद्रपुर, संवाददाता। जिला शिक्षा अधिकारी ने सोमवार को रुद्रपुर के दो राजकीय प्राथमिक विद्यालयों में निरीक्षण किया। जिसमें राजकीय प्राथमिक विद्यालय भमरौला पूर्णतः बंद मिला। वहीं राजकीय प्राथमिक विद्यालय मल्सी में केवल प्रधानाध्यापक ही उपस्थित मिले, जबकि कोई भी सहायक अध्यापक अथवा छात्र मौजूद नहीं था। जिला शिक्षा अधिकारी ने दो प्रधानाध्यापकों को मंगलवार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबित प्रधानाध्यापकों को उप शिक्षा अधिकारी सितारगंज से संबद्ध किया गया है। अन्य चार सहायक अध्यापकों के विरुद्ध भी कार्रवाई करते हुए एक दिवस का वेतन काटने तथा उसकी प्रविष्टि सेवा पंजिका में अंकित करने के निर्देश दिए गए हैं। जिला शिक्षा अधिकारी (प्राथमिक शिक्षा) हरेन्द्र कुमार मिश्रा ने सोमवार को अपराह्न लगभग 2:30 बजे रुद्रपुर के र...