हमीरपुर, अक्टूबर 31 -- भरुआसुमेरपुर, संवाददाता। कलेक्ट्रेट में तैनात प्रशासनिक अधिकारी ने अपने पद और रुआब दिखाते हुए सड़क किनारे फुटपाथ पर सबमसर्बिल की बोरिंग शुरू करा दी। शिकायत मिलने पर पहुंचे अधिशाषी अधिकारी ने कार्य को ठप करा दिया है। साथ ही मशीन ऑपरेटर को थाने पहुंचा दिया। कस्बे के एक व्यक्ति की तैनाती कलेक्ट्रेट में प्रशासनिक अधिकारी पद पर है। इनका एक भूखंड कस्बे के मैथिलीशरण गुप्त मार्ग वार्ड संख्या आठ में है। इस भूखंड को नए सिरे से गिराकर नया बनाया जा रहा है। मौके पर भूतल का निर्माण चल रहा है। इसी बीच प्रशासनिक अधिकारी ने अपने पद का रुआब दिखात हुए सबमसर्बिल लगवाने के लिए बोरिंग मशीन बुलाकर सड़क किनारे फुटपाथ में बोर कराना शुरू कर दिया। शिकायत मिलने पर नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारी दिनेश आर्य पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और कार्य ठ...