रुडकी, जनवरी 3 -- रुड़की, संवाददाता। युवा कल्याण विभाग की ओर से शनिवार को विधायक चैम्पियनशिप ट्रॉफी का शुभारंभ विधायक प्रदीप बत्रा ने किया। उन्होंने कहा कि युवा शक्ति ही हमारे देश का भविष्य है। खेलों के माध्यम से न केवल शारीरिक विकास होता है बल्कि अनुशासन और टीम भावना का भी संचार होता है। केएल पॉलिटेक्निक खेल मैदान सुनहरा में शुरू हुई प्रतियोगिता में ब्लॉक प्रमुख लुबना राव ने कहा कि ऐसे खेल आयोजनों से ग्रामीण प्रतिभाओं को मंच मिलता है और युवाओं में अनुशासन, टीम भावना और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का विकास होता है। उन्होंने कहा कि खेल युवाओं को नशे और गलत दिशा से दूर रखकर सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...