रुडकी, अगस्त 28 -- शहर के एक होटल में ठहरी विदेशी युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता का आरोप है कि अफगानिस्तान निवासी युवक ने उसे नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ जबरदस्ती की है। गुरुवार तड़के होश में आने के बाद युवती ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी युवक को हिरासत में लेकर गंगनहर कोतवाली ले गई। देर शाम तक पुलिस दोनों से पूछताछ करती रही। हालांकि, पुलिस घटना को संदिग्ध मानकर चल रही है। एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने बताया कि गंगनहर कोतवाली क्षेत्र स्थित एक होटल से विदेशी युवती ने गुरुवार सुबह कंट्रोल रूम में फोन कर बताया कि उसे एक युवक ने नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म किया है। जिसके बाद पुलिस सीधे होटल पहुंची और आरोपी युवक को और पीड़िता को गंगनहर कोतवाली लेकर आई। दोनों से पूछताछ की...