रुडकी, दिसम्बर 26 -- रुड़की, संवाददाता। नगर में शुक्रवार को मौसम ने लोगों को दिनभर ठिठुरने पर मजबूर कर दिया। सुबह की शुरुआत घने कोहरे के साथ हुई, जिससे दृश्यता काफी कम रही। सड़कों पर चलने वाले वाहन चालकों को खासा सतर्क रहना पड़ा। कोहरे के चलते सुबह-सुबह स्कूल जाने वाले बच्चों, दफ्तर जाने वाले कर्मचारियों और किसानों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। दिन चढ़ने के साथ लोगों को उम्मीद थी कि सूर्य देव के दर्शन होंगे, लेकिन दोपहर तक आसमान में धूप नहीं निकल सकी। इससे ठंड का असर लगातार बना रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...