देहरादून, जनवरी 15 -- रुड़की। गुरुवार को नगर निगम की टीम ने पूरे दलबल के साथ अतिक्रमण हटाया। टीम के साथ पुलिस बल भी मौजूद रहा। अतिक्रमण हटाओ अभियान गणेशपुर पुल से शुरू होकर बीएसएम तिराहे तक चला। अभियान के दौरान सड़क किनारे जितने भी रेहडी ठेले और खोखे लगे थे, नगर निगम की टीम ने उन्हें हटा दिया, कई को कब्जे में लिया। इस मौके पर वरिष्ठ कर निर्धारण एवं राजस्व अधिकारी एसपी गुप्ता के अलावा प्रशासनिक अधिकारी और गंग नहर कोतवाली पुलिस मौजूद रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...