रुडकी, जनवरी 21 -- रुड़की, संवाददाता। कोतवाली रुड़की पुलिस ने क्षेत्र में बंद घरों और निर्माणाधीन मकानों में चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले एक शातिर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की गई मशीनें, बिजली के तार और घटना में इस्तेमाल किया गया वाहन बरामद किया है। सोमवार को सुनील सैनी निवासी गंगोत्रीपुरम ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि 12 जनवरी की रात अज्ञात चोरों ने उनके निर्माणाधीन मकान से टाइल्स कटिंग की दो मशीनें, एक ड्रिलिंग मशीन और बिजली के तार चोरी कर लिए हैं। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरु कर दी है। मंगलवार देर शाम को पुलिस टीम को सूचना मिली कि चोरी के माल के साथ दो संदिग्ध सोनाली पार्क के आगे नहर पटरी मार्ग पर देखे गए हैं। पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया।...