रुडकी, जुलाई 13 -- प्रो. तौकीर अहमद को केमिकल रिसर्च सोसाइटी ऑफ इंडिया (सीआरएसआई) ने सम्मानित किया है। उन्हें यह सम्मान हाइड्रोजन ऊर्जा और नैनोकैटेलिसिस में उत्कृष्ट शोध के लिए दिया गया है। रुड़की के लाठरदेवा शेख निवासी और शाहजी परिवार के प्रो. तौकीर अहमद दिल्ली में जामिया मिल्लिया इस्लामिया कॉलेज में रसायन विज्ञान विभाग में प्रोफेसर है। उनके द्वारा रसायन विज्ञान के क्षेत्र में कई बड़े शोध किए हैं। इसके लिए उन्हें देश के प्रतिष्ठित संस्थान केमिकल रिसर्च सोसाइटी ऑफ इंडिया (सीआरएसआई) ने ब्रोंज मेडल-2025 से सम्मानित किया है। प्रो. तौकीर ने बताया कि सम्मान में एमआरएसआई मेडल, एसएमसी ब्रोंज मेडल और आईएससीएएस मेडल आदि शामिल हैं। उनकी इस कामयाबी के लिए उन्हें जामिया मिल्लिया इस्लामिया के कुलपति प्रो. मजहर आसिफ और रजिस्ट्रार प्रो. मोहम्मद महताब आल...