पौड़ी, जून 15 -- रविवार को सुबह से ही मौसम का मिजाज बदला रहा। सुबह से ही रुक-रुक कर बारिश होती रही। दोपहर बाद बारिश रुकी। वहीं, बारिश और मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट को देखते हुए जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने जिले के सभी तहसीलों के लिए सतर्कता रहने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी संबंधित अफसरों को अलर्ट मोड पर रहते हुए बिना अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़ने के निर्देश दिए हैं। डीएम ने मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए लोनिवि, पीएमजीएसवाई व राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों को कहा कि यदि कहीं भूस्खलन के कारण मार्ग अवरुद्ध होता है तो उसे तत्काल यातायात के लिए सुचारु किया जाए। कहा कि किसी भी प्रकार की घटना या दुर्घटना की सूचना तत्काल जिला आपदा प्रबंधन नियंत्रण कक्ष को दें, ताकि त्वरित कार्रवाई की जा सके। डीएम ने किसी भी अफसर का मोबाइल फोन स्विच ऑफ...