गुड़गांव, जुलाई 14 -- गुरुग्राम, वरिष्ठ संवाददाता। मिलेनियम सिटी में सोमवार को पूरे दिन रुक-रुक कर बारिश हुई। इससे जगह-जगह जलभराव की समस्या पैदा हो गई। एक बार फिर नगर निगम के पानी निकासी के दावों की पोल खुल गई। लोगों को तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ा। सुबह से शाम तक छह से भी अधिक बार बारिश हुई। कभी 10 मिनट तो कभी 15 मिनट तक बारिश होने से गांव बजघेड़ा, दौलताबाद इंडस्ट्री एरिया, न्यू कॉलोनी, कृष्णा कॉलोनी, सेक्टर-56, 57, 55, सेक्टर-45, 46, 47 सहित अन्य अन्य स्थानों पर लोग जलभराव से जूझते रहे। इन इलाकों में सड़कों पर जमा गंदा पानी न केवल आवाजाही को मुश्किल बना रहा है, बल्कि बीमारियों के फैलने का खतरा भी बढ़ा रहा है। रेलवे रोड, राजेंद्र पार्क, उद्योग विहार, पेस सिटी सेक्टर-37, खेड़की दौला, गांव सीही, चक्करपुर, नाथुपुर, जय विहार, रतन विहार, ...