वाराणसी, दिसम्बर 30 -- वाराणसी। माहेश्वरी महिला संगठन की ओर से विश्व कल्याण के लिए हो रही श्रीमदभागवत कथा में सोमवार को रुक्मिणी विवाह का प्रसंग हुआ। इस मौके पर छप्पन भोग अर्पित किया गया। इसके उपरांत विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। व्यासपीठ से संजय शास्त्री ने प्रसंग को विस्तार दिया। कार्यक्रम के यजमान श्यामसुंदर एवं सोहनी देवी कचोलिया हैं। इस दौरान कविता मारू, तनु चांडक, सुनीता राठी, संगीता सोनी, संतोष शारडा, मधु मल, किशोर मुंद्डा, अनिल झवर, लोकेंद्र करवा, लाल चांडक, अलका बाहेती, शशि राठी, सुधा डागा, मंजू झवर, सुषमा कोठारी, वीणा मुंद्डा, सरिता दमानी, गौरव राठी, मधु राठी आदि उपस्थित रहे। स्वागत धीरज मल, संचालन कृष्ण कुमार काबरा और धन्यवाद ज्ञापन कुमुद चांडक ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...