रीवा, अक्टूबर 10 -- मध्य प्रदेश के रीवा में ई अटेंडेंस पर लापरवाही बरतने वाले 36 प्राचार्यों पर संयुक्त संचालक लोक शिक्षण संचालनालय रीवा द्वारा कार्यवाही करते हुए सभी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। जिन प्राचार्यों को नोटिस जारी किया गया है, उनमें रीवा जिले के जिला शिक्षा अधिकारी रामराज मिश्रा भी शामिल हैं। जिला शिक्षा अधिकारी के पास बैकुठपुर गर्ल्स स्कूल का भी प्रभार है, और ऐसे में सवाल उठता है कि जब जिला शिक्षा अधिकारी ही ई-अटेंडेंस को लेकर लापरवाही बरत रहे हैं, तो वो बाकी प्राचार्यों और शिक्षकों को क्या समझाइश देंगे। जेडी रीवा द्वारा ई अटेंडेंस में लापरवाही बरतने पर, जिला शिक्षा अधिकारी रामराज मिश्रा सहित जिले के 36 प्राचार्यों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। संबंधित प्राचार्यों द्वारा ई-अटेंडेंस का उपयोग न करते हुए इससे दूरी...