वरिष्ठ संवाददाता, जनवरी 24 -- सोशल मीडिया की चमक-दमक और महंगे शौक से अपराध की दुनिया में कदम रखने वाली रील क्रिएटर अंशिका सिंह पर अब गैंगस्टर में केस दर्ज करने की भी तैयारी है। खोराबार थाने में दर्ज चोरी के मुकदमे में अंशिका और उसके गिरोह पर गैंगस्टर के लिए पुलिस ने फाइल तैयार कर रही है। इस केस में अंशिका के साथी जेल चले गए थे लेकिन वह अग्रिम जमानत ले ली थी। सिंघड़िया मॉडल शॉप के पास युवक को गोली मारने की वारदात में जेल गई अंशिका का नाम सामने आने पर उसकी पुरानी कुंडली खुल गई है। हरपुर क्षेत्र की अंशिका के इंस्टाग्राम पर करीब 7,500 फॉलोअर हैं और 700 से अधिक रील्स पोस्ट कर चुकी है। महंगे कपड़े और मोबाइल रखना, दोस्तों संग घूमना शौक में शामिल था। यह भी पढ़ें- कौन है वो लड़की जिसने युवक को सरेआम मारी गोली, पुलिसवालों से भी करती है वसूली युवक क...