मुजफ्फरपुर, अगस्त 24 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। इंस्टाग्राम पर रील बनाने से पति के रोकने पर नाराज पत्नी काजी मोहम्मदपुर थाना पहुंच गई। वहां करीब आधे घंटे तक हाईवोल्टेज ड्रामा चला। हालांकि पुलिस ने समझा बुझाकर उसे शांत करा कर घर भेज दिया। बताया गया कि महिला की शादी दो साल पहले हुई थी। पति उसके इंस्टाग्राम पर रील बनाने का विरोध करता था। इसके बावजूद महिला छुप-छुपकर रील बनाती रही। पति को पता न चले, इसके लिए उसने अपने इंस्टा अकाउंट तक पति के नंबर से ब्लॉक कर रखा था। इसको लेकर कई दिन से पति-पत्नी में तनातनी चल रही थी। रविवार को भी दोनों में इसी मुद्दे पर विवाद हुआ था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...