बहादुरगढ़, दिसम्बर 11 -- हरियाणा के बहादुरगढ़ में रेलवे ट्रैक पर रील बनाने के चक्कर में दो युवकों की ट्रेन से कट कर मौत हो गई। हादसे की सूचना कूड़ा बीनने वाले ने रेलवे स्टेशन पहुंच कर दी। सूचना मिलने पर जीआरपी मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवाया। पुलिस को एक युवक के पास से मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान हो पाई। उसका नाम शिवम है जो कि छत्तीसगढ़ के टीकमगढ़ जिले का रहने वाला था। वह बहादुरगढ़ में जूतों की कंपनी में काम करता था। दूसरे की पहचान अभी नहीं हो पाई है। पुलिस मृतकों के परिजनों से संपर्क करने का प्रयास कर रही है।एक ट्रेन से बचे, दूसरी से कटे जानकारी के अनुसार, गुरुवार दोपहर बहादुरगढ़ में छोटूराम नगर फाटक पर दो युवक सोशल मीडिया के लिए रील बनाने के लिए पहुंचे थे। दोनों रील बना रहे थे, जिन्हें वहां कूड़ा बीनने वाल...