सतना, नवम्बर 19 -- मध्य प्रदेश के सतना में एक युवक देसी पिस्टल के साथ रील बना रहा था। रील बनाने के दौरान गोली चल गई और युवक घायल हो गया। बाद में युवक का मन बदला और इस हादसे को हत्या की कोशिश बताकर तीन लोगों को झूठे केस में फंसाने का प्लान बनाया। केस में फंसाने की कोशिश करते हुए युवक ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। जब पुलिस ने जांच शुरू की तो मामले का खुलासा हो गया। पूरी साजिश का पर्दाफाश हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...