बलिया, जनवरी 16 -- सिकंदरपुर, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के काजीपुर ग्राम सभा में शुक्रवार को छत से गिरकर 17 वर्षीय किशोर की मौत हो गई। चर्चा है कि वह छत पर चढ़कर मोबाइल से रील बना रहा था। इसी दौरान असंतुलित होकर नीचे गिर पड़ा। हादसे के बाद से घर और गांव में मातम पसरा हुआ है। ग्रामीणों के अनुसार काजीपुरा गांव के निवासी मुहाद्दीन अंसारी का पुत्र समीर पूर्व प्रधान मदन गुप्त के छत के बरजा से कूदते हुए मोबाइल से रील बना रहा था। बगल में ही मस्जिद भी है। ऐसा करते समय वह किसी प्रकार असंतुलित होकर नीचे गिर पड़ा। गिरने की तेज आवाज सुनकर मस्जिद में नमाज अदा कर रहे लोग मौके पर पहुंच गए। मौके पर अफरातफरी मच गई। गंभीर रूप से घायल समीर को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सिकंदरपुर) ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक जांच के बाद उसे म...