नई दिल्ली, सितम्बर 2 -- राजधानी दिल्ली के नजफगढ़ इलाके में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी। घटना का कारण पत्नी का सोशल मीडिया पर रील्स बनाना और ऑनलाइन सक्रिय रहना था, जिस पर पति अक्सर आपत्ति जताता था। हाल ही में ग्रेटर नोएडा के सिरसा गांव में संदिग्ध परिस्थियों में जलकर मरी निक्की के मामले में भी रील्स को लेकर पति और सुसरालवालों की नाराजगी की बात सामने आई थी। डीसीपी अंकित सिंह ने बताया कि तड़के 4:23 बजे नजफगढ़ थाने को एक पीसीआर कॉल मिली, जिसमें एक महिला की हत्या की सूचना दी गई थी। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और पाया कि 30 वर्षीय महिला, जो पेशे से सोशल मीडिया कलाकार थी, की उसके 35 वर्षीय पति अमन ने हत्या कर दी है। अमन एक ई-रिक्शा चालक है। मृतक एक उभरती इंस्टा स्टार थी और उसे 6 हजार स...