नई दिल्ली, अगस्त 26 -- ग्रेटर नोए़डा के निक्की भाटी दहेज हत्याकांड मामले में एक और ट्विस्ट आ गया है। दरअसल दावा किया जा रहा था कि निक्की के परिवारवालें दहेज की मांग के साथ-साथ निक्की के रील बनाने पर भी ऐतराज जता रहे थे और इसी के चलते निक्की और पति विपिन में बहस होती रहती थी। हालांकि अब खुद निक्की के पिता ने इस बात से इनकार कर दिया है। उनका कहना है कि निक्की के ससुराल वालों को उसके रील बनाने से कोई दिक्कत नहीं थी। आरोप है कि विपिन भाटी ने 21 अगस्त को पीट-पीटकर निक्की को जिंदा जला दिया। इससे निक्की की मौत हो गई। अगले दिन यानी 22 अगस्त को निक्की की बहन कंचन ने इस मामले में विपिन, सास, ससुर और जेठ के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। चारों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। कंचन का आरोप था कि दोनों बहनों की शादी साल 2016 में एक ही परिवार में हुई थी और का...