नई दिल्ली, जनवरी 23 -- बिहार के बेतिया में रील्स के शौक ने दो बच्चों की जान ले ली। चलती ट्रेन के साथ रेलवे ट्रैक पर वीडियो बनाते दो बच्चे वंदे भारत ट्रेन से कट गए। दोनों बच्चों ने अपनी जान गंवा दी। घटना शुक्रवार की सुबह 8:40 बजे की बताई जा रही है। पुलिस के पहुंचने से पहले गांव वाले दोनों का शव लेकर चले गए। पुलिस आवश्यक कानूनी कार्रवाई कर रही है। स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह अमृत भारत ट्रेन मुजफ्फरपुर से नरकटियागंज की तरफ जा रही थी। इसी दौरान दो अज्ञात बच्चे मोबाइल से गुलाब नगर रेलवे ढाला एवं साठी स्टेशन के बीच पिलर संख्या 234/31 के पास रील बना रहे थे। इसी दौरान फौजी ट्रेन नरकटियागंज से मुजफ्फरपुर की तरफ जाने वाली आ गई। दो ट्रैक पर विपरीत दिशा से ट्रेन आता देख दोनों बच्चे घबरा गए और अमृत भारत ट्रेन की चपेट में आ...