लखीमपुरखीरी, अगस्त 21 -- स्वास्थ्य महकमे ने ड्यूटी के दौरान और इसके बाद सोशल मीडिया पर रील व वीडियो पोस्ट करने पर रोक लगा दी। साथ ही इस तरह की बात सामने आने पर कार्रवाई करने के निर्देश जारी किये है। इस नये फरमान खासकर ड्यूटी के बाद भी लगी पाबंदी को लेकर कर्मियों में रोष भी है। सीएमओ डा. संतोष गुप्ता ने सभी स्वास्थ्यकर्मियों के लिए 18 अगस्त को पत्र जारी किया है। इसमें सभी सीएचसी,पीएचसी, उपकेंद्र,जिला अस्पताल में काम कर रहे कर्मियों पर सोशल मीडिया, इस्टाग्राम,फेसबुक, यूट्यूब पर रील और वीडियों पोस्ट करने पर रोक लगाई है। इसमें सख्त निर्देश दिया गया है कि इस तरह के काम से विभाग की छवि धूमिल होती है। इसके चलते ड्यूटी के दौरान और ड्यूटी के बाद भी रील,वीडियो पोस्ट करने पर कार्रवाई की जाएगी। पत्र में निदेशक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्वास्थ्य भवन ...