सहारनपुर, दिसम्बर 22 -- मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत सोमवार को जिला पंचायत अध्यक्ष मांगेराम चौधरी एवं अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में 22 जोड़ो का रीति रिवाज के साथ विवाह संपन्न हुआ। राजकीय आईटीआई मैदान दिल्ली रोड़ पर डीएम मनीष बंसल के निर्देशन में योजना के अन्तर्गत 18 हिन्दू एवं 4 मुस्लिम जोड़े कुल 22 जोड़ों का विवाह उनके रीति-रिवाज के तहत सामूहिक रूप से जनपद के सम्पन्न कराया गया। योजना के तहत शासन द्वारा प्रति जोड़े पर व्यय होने वाली धनराशि अंकन एक लाख रुपए में से 60,000 रुपए कन्या के खाते में अन्तरित की जायेगी। विवाह संस्कार के लिये आवश्यक सामग्री (कपड़े, पगडी, बिछिया, चांदी के पायल तथा बर्तन आदि) हेतु 25000 रुपए तथा कार्यक्रम के आयोजन हेतु 15000 रुपए व्यय किये जाने का प्राविधान है। ब्लॉक प्रमुख सरसावा ताहिर हसन, मनरेगा लोकपाल र...