पीलीभीत, जनवरी 14 -- पीलीभीत। सशस्त्र सीमा बल क्षेत्रक मुख्यालय के उपमहानिरीक्षक अनिल कुमार शर्मा ने पारंपरिक लोहड़ी पर्व को उल्लास व उत्साह के साथ मनाया। अधिकारीगण एवं कार्मिकों ने पारंपरिक रीति-रिवाजों के अनुसार लोहड़ी पर्व मनाया गया। आपसी सौहार्द, एकता एवं सांस्कृतिक मूल्यों को सुदृढ़ करने का संदेश दिया। इस अवसर पर क्षेत्रक मुख्यालय, सशस्त्र सीमा बल के समस्त अधिकारीगण एवं कार्मिक मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...