रांची, जनवरी 25 -- रांची, संवाददाता। रांची के हिनू स्थित साकेत नगर ब्राइट करियर एन स्कूल में सरस्वती पूजा श्रद्धा के साथ मनाई गई। इस दौरान विद्यालय परिसर भक्तिमय माहौल से सराबोर रहा। बच्चों ने मां सरस्वती की प्रतिमा के सामने सरस्वती वंदना और स्तुति प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। रविवार को पारंपरिक रीति-रिवाज के साथ मां सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय की प्रिंसिपल सबिता प्रसाद, सुप्रिया राज, रुचि भारती, श्यामली कुमारी, सुनीता कुमारी, समाजसेवी कुमुद रंजन सहित शिक्षक और अभिभावक मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...