हल्द्वानी, दिसम्बर 19 -- हल्द्वानी। बच्चों में पढ़ने की रुचि जगाने और उनकी रचनात्मक क्षमताओं को निखारने के उद्देश्य से राजकीय प्राथमिक विद्यालय वनभूलपुरा में रीडिंग फेस्टिवल का आयोजन किया गया। इस उत्सव में स्कूल के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। उद्घाटन स्कूल की प्रधानाध्यापिका कविता पंत ने किया। बच्चों ने विभिन्न स्टाल लगाए और इनमें स्वयं निर्मित मॉडल्स की प्रदर्शनी लगाकर उनका प्रस्तुतिकरण किया। इसके अलावा, कविता पाठन, कहानी सुनाना, प्रेरणादायक व देशभक्ति गीत, रोल प्ले, विविध नाटकों का मंचन किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...