नई दिल्ली, जनवरी 24 -- भारतीय टेलिकॉम कंपनियां अपने सब्सक्राइबर्स को कई ऐसे प्लान्स से रीचार्ज करने का विकल्प देती हैं, जिनके साथ OTT सेवाओं का फ्री ऐक्सेस मिल रहा है। हालांकि, सबसे बड़े यूजरबेस वाले Jio की ओर से कुछ Multi OTT प्लान्स भी ऑफर किए जा रहे हैं। इस प्लान्स की कीमत केवल 175 रुपये से शुरू होती है और इनमें एक या दो नहीं बल्कि पूरे 10 OTT प्लेटफॉर्म्स का ऐक्सेस दिया जा रहा है। आइए आपको इनके बारे में विस्तार से बताते हैं।Jio का 175 रुपये वाला प्लान रिलायंस जियो के इस डाटा ओनली प्लान की कीमत 175 रुपये है और यह 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इसमें 10GB एक्सट्रा डाटा के साथ ढेरों OTT सेवाओं का ऐक्सेस दिया जा रहा है। इन सेवाओं की लिस्ट में SonyLIV, ZEE5, Lionsgate Play, Discovery+, SunNXT, Kanchha Lannka, Planet Marathi, Chaupal औ...