चंदौली, जनवरी 5 -- इलिया, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के मनकपड़ा गांव में बीते रविवार की रात अराजक तत्वों ने एक रहिाशी मड़ई में आग लगा दी। इससे खेती-किसानी से जुड़ा हजारों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। मनकपड़ा गांव निवासी विद्या प्रकाश शर्मा का मड़ईनुमा मकान सैदूपुर-लेहरा मार्ग पर है, जिसमें खेती-बाड़ी का सामान और अनाज रखा हुआ था। गृहस्वामी का आरोप है कि किसी ने रंजिश के चलते रात में आग लगा दी। आग लगने से मड़ई के अंदर रखा करीब 10 बोरा धान, पंपिंग सेट, जनरेटर, पाइप आदि कृषि उपकरण जलकर नष्ट हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के जवानों ने लगभग एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक मड़ई में रखा सारा सामान जलकर राख हो चुका था। पीड़ित गृहस्वामी वि...