साहिबगंज, जुलाई 16 -- बरहड़वा, प्रतिनिधि। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के रिसौड़ गांव से डायरिया के एक मरीज को सोमवार देर रात इलाज के लिए बरहड़वा सीएचसी लाया गया। प्राथमिक सूचना मिलते ही प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. पंकज कर्मकार के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मंगलवार को गांव के दिग्गी पटाल मोहल्ले में विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। शिविर में कुल 44 ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच की गई। हालांकि किसी में भी डायरिया के लक्षण नहीं मिले। डॉ. कर्मकार ने बताया कि बीमारी की सूचना मिलते ही टीम तत्काल मौके पर पहुंच शिविर के माध्यम से निगरानी के साथ-साथ जागरुकता भी की गई। ग्रामीणों को उबले पानी पीने, गर्म भोजन के सेवन, खुले में शौच से परहेज और स्वच्छता बनाए रखने की सलाह दी गई। मोहल्ले में डीडीटी पाउडर का छिड़काव कर मच्छरों की रोकथाम की गई। ...