मेरठ, जनवरी 2 -- कंकरखेड़ा में बुधवार रात हाईवे स्थित एक रिसोर्ट में नए साल की पार्टी के दौरान पसंद का गाना बजाने को लेकर बाउंसरों और खाना खाने आए परिवार के बीच जमकर मारपीट हुई। इस दौरान अफरातफरी का माहौल बन गया। दोनों पक्ष के बीच विवाद की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। इस दौरान दो कार छोड़कर युवक फरार हो गए। पुलिस ने दो कार और दो युवकों को हिरासत में लिया है। दोनों पक्ष ने पुलिस को तहरीर दी है। हालांकि बाद में एक भाजपा नेता की मौजूदगी में पूरे मामले में समझौते की बातचीत शुरू कराई गई। कंकरखेड़ा क्षेत्र के एक रिसोर्ट में बुधवार रात एक परिवार नए साल की पार्टी करने आया था। यहां पर रात के समय रिसोर्ट के बाउंसर और परिवार के एक सदस्य के बीच मारपीट हो गई। विवाद तूल पकड़ गया और दोनों पक्ष आमने सामने आ गए। सभी बाउंसर ने मिलकर युवक और उसके परिवार क...