वरिष्ठ संवाददाता, नवम्बर 10 -- यूपी के गोरखपुर के गोरखनाथ क्षेत्र स्थित रिगालिया बैंक्वेट हॉल में शुक्रवार की रात एक बहूभोज कार्यक्रम (रिसेप्शन) के दौरान मेहमान बनकर पहुंचे एक अज्ञात युवक ने तीन लाख रुपये नकद और गहनों से भरा बैग लेकर फरार हो गया। घटना की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। फुटेज के आधार पर गोरखनाथ थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम उसकी तलाश में जुट गई है। शाहपुर के शक्तिनगर कॉलोनी निवासी प्रमोद कुमार सिंह के बेटे अभिनव सिंह की शादी दो नवंबर को हुई थी। सात नवंबर को परिवार की ओर से रिगालिया बैंक्वेट हॉल में बहूभोज का आयोजन किया गया था। रात करीब 10:20 बजे, जब मेहमान भोजन के बाद डांस में व्यस्त थे। प्रमोद सिंह ने नकदी और गहनों से भरा बैग पास के सोफे पर रख दिया। इसी दौरान करीब 25 वर्षीय युवक, जिसने ग्रे रंग की शर्ट प...