बदायूं, अगस्त 29 -- बदायूं। राजकीय महाविद्यालय आवास विकास के वनस्पति विज्ञान एवं प्राणी विज्ञान विभाग के संयुक्त तत्वावधान में रिसेंट ट्रेंड्स इन प्लांट एंड एनिमल साइंस विषय पर केंद्रित इंटरनेशनल कांफ्रेस का शुभारंभ ऑनलाइन माध्यम से किया गया। उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि शिक्षा और अनुसंधान को सर्वसमाज के विकास एवं उससे संबंधित नीति-निर्माण से जोड़ने की आवश्यकता है। विशिष्ट अतिथि संयुक्त निदेशक उच्च शिक्षा डॉ शशि कपूर ने प्रतिभागियों को नवाचार और सामाजिक उत्तरदायित्व पर केंद्रित शोध करने की प्रेरणा दी। गेस्ट ऑफ ऑनर डॉ. बीएल शर्मा ने शोधार्थियों से कहा कि वे अपने शोध कार्य को व्यावहारिक जीवन और आमजन की आवश्यकताओं को ध्यान में रख करें। बरेली के क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधि...