नई दिल्ली, नवम्बर 15 -- गुजरात आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने हैदराबाद निवासी डॉक्टर अहमद मोहीउद्दीन सैयद समेत 3 संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया था। इनमें दो यूपी के थे। इन पर आरोप था कि ये 'घातक जहर' से बड़ा आतंकी हमला करने वाले थे। उनके पास से अत्याधुनिक हथियारों के साथ 4 लीटर कैस्टर ऑयल बरामद किया गया था। जांच में पाया गया कि डॉ. मोहीउद्दीन कैस्टर ऑयल का इस्तेमाल रिसिन जैसे घातक जहर को तैयार करने में करने वाला था। विशेषज्ञ से जानें कितना खतरनाक है रिसिन जहर...कोई 'पक्का' एंटिडोट नहीं दिल्ली एम्स राष्ट्रीय विष सूचना केंद्र के पूर्व प्रमुख डॉ. वाईके गुप्ता ने बताया कि रिसिन बेहद घातक जहर है। इसकी महज 1 मिलीग्राम मात्रा भी खतरनाक साबित हो सकती है। बड़ी बात यह कि रिसिन जहर का कोई 'पक्का' एंटिडोट भी नहीं है। इसे आज भी एक जैविक आतंकवाद का...