रांची, सितम्बर 9 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार बाबा का पांच दिवसीय सालाना उर्स 11 सितंबर से डोरंडा स्थित मजार पर शुरू होगा। 15 सितंबर तक चलने वाले उर्स मुबारक की तैयारी अंतिम चरण में चल रही है। दरगाह कमेटी की ओर से उर्स मेला में लगने वाली दुकानों का आवंटन कर दिया गया है। दरगाह कमेटी के अध्यक्ष अय्यूब गद्दी के ग्वाला टोली स्थित आवास से पहली चादर निकाली जाएगी। जोहर की नमाज के बाद शाही संदल और चादर को डोरंडा के विभिन्न इलाकों से घुमाकर शाम पांच बजे बाबा के दरगाह लाया जाएगा। दरगाह में फातिहा के बाद चादर पेश की जाएगी, तब तक आम जायरीनों को चादरपोशी नहीं करने दी जाएगी। सचिव मो जावेदन और नसीम गद्दी उर्फ पप्पू गद्दी ने बताया कि उर्स की तैयारी अंतिम चरण में चल रही है। उर्स को लेकर मजार शरीफ को लाइट व बत्ती से सजाया गया है। ज...