उन्नाव, नवम्बर 4 -- उन्नाव। सदर कोतवाली क्षेत्र के गदनखेड़ा गांव स्थित वसुंधरा रिसार्ट में पुलिस की मौजूदगी के बाद अंदर मौजूद लोगों में आपसी विवाद के बाद गोली चल गई। हाथ में गोली लगने से एक युवक घायल हो गया। जिला अस्पताल में मरहम पट्टी के बाद उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। सदर कोतवाली पुलिस ने वादी बनकर आरोपित पिता-पुत्र समेत चार व अन्य अज्ञात पर युवक पर जानलेवा हमले समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया। साथ ही जिस डबल बैरल बंदूक से फायर किया गया था, उसे कब्जे में लिया। सदर कोतवाली क्षेत्र के राजेपुर मोहल्ला निवासी 35 वर्षीय कमल किशोर को सोमवार रात लगभग 11 बजे 30 से 40 लोग जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। दाएं हाथ के पंजे से खून बहता देख डॉक्टर ने नाम पता की जानकारी दर्ज की और मरहम पट्टी शुरू की। लोगों ने गोली लगने की बात बताई। अच्छे इलाज की...