लातेहार, जनवरी 13 -- बेतला प्रतिनिधि । रांची के पर्यटकों द्वारा बीते सोमवार को बेतला पार्क के रोड नंबर दो में बाघ देखे जाने के बाद डिप्टी डायरेक्टर पीके जेना के निर्देश से विभागीय रिसर्च यूनिट की टीम बाघ के मूवमेंट की निगरानी में जुट गई है। इसकी जानकारी देते हुए रेंजर उमेश कुमार दुबे ने कहा कि उक्त बाघ की सुरक्षा के प्रति विभाग पूरी तरह गंभीर है। इसके लिए जंगलों में गश्त बढ़ा दी गई है और वनकर्मियों की गठित खास टीम द्वारा बाघ की गतिविधियों पर 24 घंटे नजर रखी जा रही है। इधर रिसर्च यूनिट की टीम में शामिल तपस कर्माकर, अभय कुमार, ओमप्रकाश, संजीव शर्मा आदि ने बाघ के मूवमेंट के बारे में कुछ भी बताने में असमर्थता जताई। सिर्फ इतना कहा कि उक्त बाघ की गतिविधियों की निगरानी के लिए जीपीएस कॉलर, ट्रैप कैमरे और ड्रोन जैसे आधुनिक तकनीकों का उपयोग किया जा...