गाज़ियाबाद, अगस्त 29 -- गाजियाबाद। सीबीआई की विशेष अदालत ने आगरा डाक घर में कार्यरत एक अधिकारी को रिश्वत के मामले में जमानत दे दी। अदालत ने जमानत उन शर्तों पर मंजूर की, जो पहले इलाहाबाद हाईकोर्ट ने तय की थी। कोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार देवेंद्र कुमार आगरा में डाक विभाग में वरिष्ठ पद पर कार्यरत थे। देवेंद्र पर आरोप है कि उन्होंने अपने साथियों राजीव दुबे और भूपेंद्र सिंह के साथ मिलकर एक कर्मचारी से 50 हजार रुपये की मांग की थी। शिकायत करने वाले कर्मचारी चंद्रभान सिंह का कहना था कि उसका तबादला रोकने और विभागीय कार्रवाई हटवाने के बदले ये रुपए मांगे गए थे। इस मामले में 21 जून 2024 को शिकायत मिलने के बाद सीबीआई ने कार्रवाई करते हुए देवेंद्र कुमार और राजीव दुबे को रंगे हाथों पकड़ा था। 20 हजार रुपये की रकम मौके से देवेंद्र कुमार के बैग से मिली...