लखनऊ, दिसम्बर 21 -- गाड़ी छोड़ने के एवज में 13 हजार रुपये रिश्वत लेने वाले वृंदावन पुलिस चौकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर अमर कुमार को रविवार को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया। एसीपी गोसाईंगंज ऋषभ रुणवाल ने इसकी पुष्टि की। पुलिस के अनुसार अयोध्या के कछुवा इनायत नगर निवासी शशांक कुमार की गाड़ी एक मामले में फंसी हुई थी। इसे छुड़वाने के लिए दरोगा ने 13 हजार रुपये मांगे गए थे। रिश्वत मांगने से परेशान शशांक कुमार ने भ्रष्टाचार निरोधक संगठन में साक्ष्य समेत मामले की शिकायत दर्ज कर दी थी। साक्ष्यों की तस्दीक के बाद एसीबी की ट्रैप टीम ने शनिवार को आरोपी को रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...