शाहजहांपुर, दिसम्बर 28 -- बेसिक शिक्षा विभाग में कलान में खंड शिक्षा अधिकारी सतीश मिश्रा को रिश्वत लेने में पकड़े जाने पर शुक्रवार देर रात निलंबित कर दिया है। बता दें कि कलान क्षेत्र में परिषदीय स्कूल के प्रधानाध्यापक का कटा हुआ वेतन निकालने के लिए एआरपी साथ पांच हजार रूपए की लेते साेमवार काे एंटी करप्शन की टीम ने गिरफ्तार किया था, जिसके बाद जेल भेज दिया था। जिसके बाद बीएसए दिव्या गुप्ता ने पूरे मामले की जानकारी अपर मुख्य शिक्षा सचिव को दी थी, तथा एआरपी को निलंबित कर दिया था। बीएसए के पत्र का संज्ञान लेकर अपर मुख्य शिक्षा निदेशक ने शुक्रवार को निलंबित कर दिया। बीएसए दिव्या गुप्ता ने बताया कि बीईओ के निलंबन की सूचना प्राप्त हो गयी है। उनके स्थान पर पहले ही दूसरे बीईओ को चार्ज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...