उरई, दिसम्बर 19 -- कदौरा। कदौरा में एक लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों बीते दिनों गिरफ्तार की जा चुकी खंड विकास अधिकारी प्रतिभा शाल्या एक बार फिर सतर्कता विजिलेंस के रडार पर खंड विकास कार्यालय रहा। शुक्रवार दोपहर बाद सतर्कता विजिलेंस झांसी की टीम ने विकास खंड कार्यालय पहुंचकर संबंधित स्थलों पर गहन जांच-पड़ताल की और मौके का बारीकी से निरीक्षण करते हुए नक्शा भी तैयार किया। टीम की इस कार्रवाई से विकास खंड कार्यालय सहित पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। पूर्व में महिला बीडीओ को सतर्कता विजीलेंस टीम झांसी ने एक लाख रुपये की रिश्वत लेते उनके सरकारी आवास से रंगे हाथो बीती 10 दिसंबर को गिरफ्तार किया था। एक लाख रुपए रिश्वत की मांग विकास कार्यों के भुगतान से संबंधित थी, जिसमे कदौरा निवासी विवेक कुमार ठेकेदार ने क्षेत्र पंचायत के तहत धमना स्थित प्रा...