प्रयागराज, अक्टूबर 30 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। प्रयागराज विजिलेंस टीम ने गुरुवार को प्रतापगढ़ के मत्स्य पालन विभाग के निरीक्षक विकास कुमार दीपांकर को 15 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ा। आरोप है कि निरीक्षक ने किसान क्रेडिट कार्ड निर्गत करने के एवज में 15 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। प्रतापगढ़ के थाना पट्टी के रायगढ़ निवासी प्रदीप कुमार सिंह ने 24 अक्तूबर को शिकायत की थी कि उनकी मां रीता के नाम पर रायगढ़ ग्राम स्थित तालाब में मत्स्य पालन के लिए पट्टा आवंटित हुआ है। मत्स्य पालन के लिए किसान क्रेडिट कार्ड की आवश्यकता है। मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य पालक विभाग अभिकरण कार्यालय में समस्त दस्तावेज जमा किए गए थे। जिसके बाद निरीक्षक विकास कुमार दीपांकर टालमटोल करते रहे। आरोप है कि मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत करने पर ...