रांची, जनवरी 22 -- रांची, संवाददाता। रिश्वत लेने के आरोप में जेल में बंद होमगार्ड सिमडेगा के मुंशी श्याम कुमार गुप्ता को अदालत से राहत नहीं मिली है। एसीबी की विशेष अदालत ने गुरुवार को उसकी जमानत याचिका खारिज कर दी। विशेष न्यायाधीश ओंकार नाथ चौधरी की अदालत ने याचिका पर सुनवाई पश्चात 16 जनवरी को आदेश सुरक्षित रख लिया था। एसीबी के अनुसार, 2 दिसंबर 2025 को मुंशी श्याम कुमार गुप्ता को 5000 रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया था। वह सिमडेगा जिले के बोलबा थाना क्षेत्र का निवासी है। शिकायतकर्ता गृह रक्षक बोनीफास डुंगडुंग ने एसीबी से शिकायत की थी कि गृह रक्षा वाहिनी सिमडेगा कार्यालय में पदस्थ मुंशी श्याम कुमार गुप्ता ने ड्यूटी के लिए कमान पत्र निर्गत करने के एवज में रिश्वत की मांग की है। शिकायत मिलने पर मामले का सत्यापन करने के बाद एसीबी क...