गुड़गांव, जनवरी 14 -- गुरुग्राम, प्रमुख संवाददाता। हरियाणा सरकार की भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति के तहत एक बड़ी कार्रवाई करते हुए, राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) गुरुग्राम ने बुधवार को एक सरकारी अधिकारी के खिलाफ अदालत में चार्जशीट पेश की है। मामला बाल विकास एवं महिला कल्याण विभाग की एक संरक्षण अधिकारी से जुड़ा है, जिन्होंने घरेलू हिंसा की रिपोर्ट को आगे बढ़ाने के लिए कथित तौर पर रिश्वत की मांग की थी। आरोपी अधिकारी की पहचान मीना कुमारी के रूप में हुई है, जो गुरुग्राम में संरक्षण अधिकारी के पद पर तैनात थीं। जांच के दौरान यह पाया गया कि उन्होंने घरेलू हिंसा से संबंधित एक रिपोर्ट को जेएमआईसी कोर्ट गुरुग्राम में पेश करने के एवज में पांच हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि इस मामले में रिश्...