बदायूं, दिसम्बर 23 -- बदायूं। दहगवां सीएचसी के न्यू पीएचसी नाधा पर प्रसूता की डिलीवरी के बदलने में एएनएम द्वारा रिश्वत लेने के मामले में काफी दिनों बाद कार्रवाई हो सकी है। वायरल वीडियो व आडियो के मामले में डीएम से लेकर सीएमओ ने बार-बार एमओआईसी को निर्देशित किया तो नाधा सेंटर से अब हटाया है और सीएचसी पर संबद्ध कर लिया है। वहीं सीएमओ ने बर्खास्तगी को लेकर प्रकरण में विस्तृत रिपोर्ट मांग ली है। सोमवार को सीएमओ डॉ. रामेश्वर मिश्रा ने बताया कि पोलियो अभियान पूरा हो गया है। इसके बाद एमओआईसी दहगवां डॉ. पीयूष यादव ने न्यू पीएचसी नाधा की एएनएम गीता को नाधा सेंटर से हटा दिया है अब दहगवां सीएचसी पर सबद्ध कर लिया है। सीएमओ ने बताया कि एमओआईसी को निर्देशित किया है कि गीता एएनएम को किसी सेंटर पर तैनाती न दी जाये बल्कि संबद्ध ही रखा जाये। सीएमओ ने बताया...